Rajeev Sen के Charu Asopa पर लगाए Allegations पर Karan Mehra Angry Reaction Viral |*Entertainment

2022-11-05 208

Rajeev Sen के Charu Asopa पर लगाए Allegations पर Karan Mehra Angry Reaction Viral ,राजीव सेन चारु असोपा का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज इसमें नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. दोनों का एक-दूसरे पर इल्जाम लगाना बंद नहीं हो रहा है. फैन्स परेशान हैं और हैरान भी कि आखिर दोनों के बीच शादी के कुछ ही सालों में ऐसा क्या हुआ जो तलाक की नौबत आ गई. जबकि, दोनों ने लव मैरिज की थी.पिछले एक साल से दोनों के तलाक के चर्चे भी जोरों पर हो रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने पत्नी चारु असोपा पर करण मेहरा संग लव अफेयर का आरोप लगाया था. पहले तो चारु ने राजीव को मुंहतोड़ जवाब दिया. अब, करण मेहरा का राजीव पर गुस्सा फूटा है.

#charuasopa #rajeevsen #karanmehra